आर्थिक सुधार लाने के 9 अचूक उपाय

कर्म का स्थान सबसे ऊपर है पर कुछ ऐसे शक्तिशाली उपाय हैं जिसे आपको श्रद्धा और नियमितता से करना है। ये उपाय जीवन में समृद्धि का द्वार खोलेंगे।

  • इसी शनिवार को सवा किलो काले उड़द की दाल बताए गए विधि अनुसार बहती नदी में प्रवाहित करें।

  • शनिवार को ही काले उड़द की दाल वाली प्रक्रिया के बाद

    एक काला कपड़ा, एक काला छाता तथा पांच काली मिठाई को अपने सर के ऊपर पांच बार घुमाएं और उसे किसी गरीब आदमी को दान कर दें।

  • इन दोनों प्रक्रिया के बाद रविवार से अपने घर में अभिमंत्रित दिव्य धूनी जलाना शुरू करें। दिव्य धूनी को पूरे घर में दिखाएं। दिव्य धूनी को दिखलाते समय इस मंत्र का लगातार जाप करें। ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।

    इसे सुबह जलाना है और रात में जलाना है। इस लिंक पर क्लिक करें 👇🏻

    https://divyashaktiastroguru.com/divya-dhooni-abhimantrit

  • इसके बाद के सोमवार से शिवजी की विशेष पूजा शुरू करनी है।

  • सुलेमानी हकीक (अभिमंत्रित) जरूर धारण करें।

  • सर्व बाधा निवारण हनुमान मंत्र का जाप 108 बार करें।

    ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व शत्रु संहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

  • पांच मुखी हनुमान जी की तस्वीर पूजा स्थल पर रखें।

  • इन कार्यों को करने के उपरांत आने वाले शनिवार को भगवान हनुमान जी को लाल कपड़ा, लाल सिंदूर, लाल पुष्प, लाल फल, पान, तुलसी माला, लौंग, इलायची, केला,इमरती तथा लड्डू अर्पित करें। उनसे मन ही मन जो मांगना हो वो मांग लें।

  • कुत्ता गाय पक्षी तथा मछलियों को भोजन देने की आदत बना लें।

woman wearing yellow long-sleeved dress under white clouds and blue sky during daytime

मेरे समस्याओं का समाधान जल्दी मिला, धन्यवाद! आपकी सेवाएं अद्भुत हैं।

राजेश कुमार

Nebula
Nebula

गुरूजी ने मेरी समस्याओं का समाधान किया, मैं बहुत खुश हूँ। आपकी सलाह ने मदद की।

सीमा शर्मा

Zodiac Signs
Zodiac Signs
★★★★★
★★★★★